पॉबितोरा अभयारण्य में जलपक्षी गणना आयोजित

मोरीगांव (असम), 18 जनवरी (हि.स.)। पॉबितोरा अभयारण्य प्राधिकरण के तत्वावधान में तथा अरण्यक संगठन के सहयोग से शनिवार को जलपक्षी गणना शुरू हुई। सुबह 8 बजे से शुरू हुई इस प्रक्रिया में वन विभाग के 8 क्षेत्रीय अधिकारियों के नेतृत्व में 10 टीमों में बंटकर गणना की जा रही है। कई पक्षी विशेषज्ञ भी इस प्रक्रिया में शामिल हैं।

पहले की तुलना में पॉबितोरा में जलपक्षियों की संख्या में कमी की बात कही जा रही है। हालांकि, इस बार इनकी संख्या बढ़ी है या घटी, इसका अंतिम परिणाम आना अभी बाकी है। हर साल सात समुद्र और तेरह नदियों के पार से हजारों जलपक्षी पॉबितोरा के बिल (झील), खाल और जलाशयों में आते हैं। यह गणना जलपक्षियों की स्थिति का आकलन करने में सहायक होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर