दीपका रेलवे फाटक पर जलभराव और कीचड़, दो पहिया वाहन चालक हो रहे हादसे का शिकार

गौरव पथ की दुर्दशा: दीपका रेलवे फाटक पर जलभराव और कीचड़, दो पहिया वाहन चालक हो रहे हादसे का शिकार

कोरबा/गेवरा दीपका, 18 जून (हि. स.)। दीपका के गौरव पथ मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक की स्थिति अत्यंत जर्जर हो गई है। गेवरा सिविल से निकलने वाले मेंटेनेंस टेंडर के बावजूद न तो ठेकेदार और न ही एसईसीएल के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान दे रहे हैं। नतीजा यह है कि बरसात से पहले ही मार्ग पर जलभराव हो चुका है और कीचड़ की वजह से दोपहिया वाहन चालक फिसलकर गिर रहे हैं।

यह मार्ग दीपका कॉलोनी से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों के आवागमन का मुख्य जरिया है। अब स्कूल-कॉलेज खुलने के बाद छात्र-छात्राओं की संख्या भी इस मार्ग पर काफी बढ़ गई है। फिसलन भरे गड्ढों और पानी में डूबे रेलवे ट्रैक से गुजरते समय वाहन चालकों को जोखिम उठाना पड़ रहा है। गिरने की घटनाएं आम हो गई हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रकों के टायरों से उछलती कोयले की कीचड़ राहगीरों और विद्यार्थियों के यूनिफॉर्म व कपड़ों में चिपक रही है। इसके कारण गंदगी और बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। पानी निकासी और गड्ढों को भरने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

लोगों ने मांग की है कि नगर पालिका प्रशासन, एसईसीएल और संबंधित विभाग तत्काल इस ओर ध्यान दें, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से पहले समस्या का समाधान हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर