भारी बारिश के बाद जलभराव से अस्त-व्यस्त गुवाहाटी

गुवाहाटी, 06 अगस्त (हि.स.)। राजधानी गुवाहाटी में कल शाम हुई भारी बारिश के बाद कई इलाके जलमग्न हो गये हैं। कल शाम से लेकर आज शाम तक गुवाहाटी के कई इलाके जलमग्न हैं। मंगलवार को सरकार द्वारा गुवाहाटी के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल कॉलेज को बंद करने का निर्देश जारी किया गया। जिस कारण आज गुवाहाटी के सभी शिक्षण संस्थान बंद रहे।

बारिश के बाद पहाड़ से पानी नीचे उतरने के साथ ही बीती रात शहर की अधिकांश सड़कों पर पानी जमा हो गया, जिस कारण लोग भारी यातायात के बीच घंटों अपने वाहनों में फंसे रहे। लोग अपने वाहन सड़क पर छोड़कर आधी रात को घर पहुंचे।

सड़कों पर पानी भर जाने के कारण कार्यालय से लौट रहे लोग, स्कूली बच्चे और यहां तक कि कई एंबुलेंस भी घंटों तक जाम में फंसे रहे।

गुवाहाटी का आरजी बरुवा रोड, जीएस रोड, तरुण नगर, नवीन नगर, अनिल नगर, राजगढ़ रोड, गणेशगुड़ी, दिसपुर, एमएलए हॉस्टल, लचित नगर, हाथीगांव हिदायतपुर, ज्योतिकुची, घोड़ामारा, वीआईपी रोड, जोराबाट और छतरीबाड़ी, गुवाहाटी क्लब सहित अनेक इलाके डूब गए।

लोगों के घरों में कमर तक पानी घुसा। इसी जलजमाव के बीच कई इलाकों में बिजली काट दिये जाने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, पानी अब धीरे-धीरे उतर रहा है, बावजूद कीचड़ के कारण लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर