पहली बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, कृष्णा नगर में भरा गंदा पानी

रुड़की, 19 जून (हि.स.)। नगर निगम की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। कृष्णा नगर की गली नंबर 16 में हल्की बारिश के बाद भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। नालियों की सफाई नहीं होने और कुछ लोगों द्वारा अपने घरों के सामने मिट्टी डाल देने के कारण पूरी गली का गंदा पानी दो-तीन घरों के आगे आकर जमा हो जाता है।

स्थानीय निवासी अनिल त्यागी ने बताया कि निगम की ओर से नालियों की नियमित सफाई नहीं कराई जा रही, जिससे हल्की बारिश में भी घरों के बाहर जलभराव हो जाता है। लोगों को घर से बाहर निकलने में भी परेशानी हो रही है। क्षेत्रीय पार्षद से लेकर नगर निगम अधिकारियों तक शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है।

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द नालियों की सफाई कर जलनिकासी की व्यवस्था की जाए, अन्यथा वे धरना देने को मजबूर होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / Ajay Saini

   

सम्बंधित खबर