
रांची, 7 मई (हि.स.) । पहलगाम आतंकी हमले के जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना की ओर से किये गये एयर स्ट्राइक पर फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज खुशी व्यक्त की है। पाकिस्तान पर हुई इस कार्रवाई पर चेंबर ने बुधवार को प्रधानमंत्री और भारतीय सेना के प्रति आभार जताया है। चेंबर के सदस्यों ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर हमारे सुरक्षा बलों ने जिस साहस और शौर्य का परिचय दिया है, वह हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है।
आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई यह साबित करती है कि हमारे जवान हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। सैन्य कार्रवाई से हम सभी बहुत खुश हैं।
सदस्यों ने भारत सरकार की डिप्लोमेसी की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि युद्ध के माहौल में भी हम सकारात्मक हैं, जनजीवन सामान्य है और लोग अपने कार्यों में व्यस्त हैं, जो बडी बात है।
चेंबर ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में पूरा व्यापारी और उद्यमी समाज भारतीय सेना के साथ एकजुटता से खडा है।
मौके पर चैंबर महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल, उप समिति चेयरमेन प्रमोद सारस्वत सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak