हम आतंकवाद के खिलाफ़ एकजुट हैं और आतंकवाद को खत्म करने के लिए सरकार और ताकतों के साथ हैं- तारा चंद
- Admin Admin
- Apr 23, 2025

जम्मू , 23 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने आज पहलगाम में पर्यटकों पर कल हुए कायराना और बर्बर हमले के खिलाफ़ जम्मू शहर के शहीदी चौक इलाके में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और भारतीय धरती पर आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले पाकिस्तान का पुतला जलाया।
युवा कांग्रेस और महिला कार्यकर्ताओं सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाते हुए एक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और मानवता के दुश्मनों द्वारा की गई इस नृशंस घटना का मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका और नरसंहार और बर्बर कृत्य पर गुस्से और पीड़ा का एक मजबूत संदेश दिया।
जेकेपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष तारा चंद ने कहा कि लोगों ने दिखा दिया है कि हम आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई में एक साथ हैं। इस तरह की बर्बर घटनाएं अब हमारी धरती पर बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। हम इस समय अपनी सेना और सरकार के साथ मजबूती से खड़े हैं ताकि इसका कड़ा और मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता