नकली व डबल गेम खेलने वालों से सावधान रहना होगा— भजनलाल शर्मा

झुंझुनू, 21 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बीते तीन दिनों से शेखावाटी क्षेत्र के दौरे पर हैं। इस दौरान वे शेखावाटी तक यमुना का पानी लाने के अपने वादे को लगातार दोहरा रहे हैं। सोमवार को वे झुंझुनू जिले के मलसीसर पहुँचे, जहाँ एक स्वागत कार्यक्रम में उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेताओं को नकली और डबल गेम खेलने वाला बताया। उन्होंने कहा कि अब शेखावाटी के लोगों को सोच-समझकर निर्णय लेना होगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग केवल चुनाव के समय आते हैं, गोत्र और जाति की बातें करते हैं, सफेदी डालकर शिलान्यास कर चले जाते हैं, लेकिन चुनाव के बाद दिखाई नहीं देते। जनता को ऐसे लोगों के झांसे में नहीं आना चाहिए और इस पर गंभीर मंथन करना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन्होंने शेखावाटी में लंबे समय तक राजनीति की, उनके मन में कभी यह विचार नहीं आया कि इस क्षेत्र को पानी कैसे मिले। उन्होंने कहा कि उन लोगों ने कभी गरीब कल्याण की नहीं सोची और न ही गांव और शहरों के विकास का कोई विजन रखा। अब ऐसे नेताओं का मूल्यांकन करना जरूरी है जो केवल दिखावे की राजनीति करते हैं और दोहरा खेल खेलते हैं। ऐसे नेताओं से 70 सालों के कामकाज का जवाब मांगना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार जो कहती है, वह करती है। उन्होंने कहा कि वे किसान के बेटे हैं और किसानों की मेहनत को अच्छी तरह समझते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में चुनाव नहीं हो रहे, इसके बावजूद वे इस भीषण गर्मी में जनता के बीच आए हैं, संवाद कर रहे हैं और समस्याएं सुन रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि वे नकली लोगों से सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि जब यमुना का पानी शेखावाटी की धरती पर आएगा, तब न केवल यह क्षेत्र, बल्कि पूरा राजस्थान और देश विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने मलसीसर में कुंभाराम लिफ्ट कैनाल परियोजना के तहत बने डेम का निरीक्षण किया। उन्होंने डेम में संग्रहित पानी और उसके वितरण की जानकारी ली तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि नहरबंदी और गर्मी के मौसम में पेयजल आपूर्ति में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश

   

सम्बंधित खबर