हिसार: भारत ने हमें सब कुछ दिया, हमें भी अपना दायित्व निभाना चाहिए : रामदयाल गोयल

हिसार, 15 अगस्त (हि.स.)। महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा में आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में स्वतंत्रता दिवस जोश के साथ मनाया गया। महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय के संयुक्त सचिव आरसी गुप्ता ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी देकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय उपाध्यक्ष रामदयाल गोयल ने कहा कि भारत हर दिन हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान रच रहा है। आज भारत विश्व पटल पर अपने निर्णय स्वतंत्रता से लेकर पूरे विश्व को राह दिखा रहा है। भारत एक सशक्त राष्ट्र के रूप में पुन: स्थापित हो रहा है।

सचिव आरसी गुप्ता ने कहा कि देश ने हमें सब कुछ दिया है। हम आजादी के साथ अपना जो जीवन जी रहे हैं ये इस देश की बदौलत है। इसलिए ये हमारा भी दायित्व है कि देश की उन्नति, शांति और समृद्धि के लिए अपना सर्वस्व भी देना पड़े तो सहर्ष तैयार रहें। ध्वजारोहण के बाद ओपी जिंदल सभागार में कैंपस स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी।

शिक्षा नीति व पेपर लीक जैसे विषय पर नाटिका ने जहां सदन को सोचने पर मजबूर किया तो वहीं सैनिकों और तिरंगे पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने आजादी के अमृत महोत्सव में जो जोश भरा वो देखते ही बनता था। एमएएमसी कैंपस स्कूल के बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुति से सदन को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। कार्यक्रम में नर्सिंग छात्राओं ने भी भाग लिया। इस दौरान उपाध्यक्ष रामदयाल गोयल व संयुक्त सचिव आरसी गुप्ता ने प्रतिभागी बच्चों के लिए 21-21 हज़ार रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किए। कार्यक्रम में निदेशक डॉ. अलका छाबड़ा, निदेशक प्रशासन डॉ. आशुतोष शर्मा, डॉ. अनुराग छाबड़ा, डॉ. लवकेश शुक्ला, डॉ. प्रोमिला पांडे, डॉ. पवन अग्रवाल, डॉ. सपना चौहान व महाविद्यालय के अन्य पदाधिकारी, कैंपस स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर