ग्रीन पार्क अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के खोए वजूद को दिलाएंगे वापस : सांसद

कानपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की धरोहर ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ग्रीन पार्क की फैली अव्यवस्थाओं और खामियों से अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी खोता जा रहा है। इसे लेकर यूपीसीए और सांसद स्टेडियम के खोए वजूद को वापस दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में बुधवार को सांसद रमेश अवस्थी ने बुधवार को खेल विभाग और यूपीसीए के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक के दौरान उच्चीकरण में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्टेडियम के उन्नयन कार्यों की प्रगति समस्याओं और उनके समाधान पर गहन चर्चा की गई।

इस दौरान सांसद रमेश अवस्थी ने कहा ग्रीन पार्क स्टेडियम न केवल हमारे शहर बल्कि पूरे प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहर है। इसे उन्नत और आधुनिक बनाना खेल विभाग, यूपीसीए और मेरा संयुक्त कर्तव्य है। इसका उच्चीकरण पूरा होने से कानपुर का नाम पर्यटन और विकास के क्षेत्र में देश-विदेश तक पहुंचेगा। बैठक के दौरान सांसद ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि प्रमुख रूप से दर्शक क्षमता में वृद्धि, आधुनिक मीडिया सेंटर का निर्माण, पानी निकासी की समस्या का समाधान, ग्राउंड लेवल सुधार, पार्किंग सुविधाओं का विस्तार, ड्राइंग तैयार कर सभी कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाए। आज की इस बैठक में आरएसओ ग्रीन पार्क विजय कुमार और नोडल यूपीसीए सुजीत श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap

   

सम्बंधित खबर