पश्चिम विक्षोभ से बदला मौसम, 17 शहरों में बारिश,पांच शहरों में ओलावृष्टि

जयपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम विक्षोभ के चलते शनिवार को प्रदेश का मौसम बदला नजर आया। प्रदेश में जयपुर सहित करीब 17 शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। बारिश के साथ नागौर, जोधपुर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में जोरदार ओलावृष्टि हुई। इससे खेतों में बर्फ की चादर सी बिछ गई। इससे इन स्थानों पर जम्मू कश्मीर का नजारा नजर आया। सबसे ज्यादा बारिश पिलानी में हुई। वहीं टोंक जिले के निवाई में शनिवार सुबह 10 बजे सर्दी से बचने के लिए दाे युवकों ने कार में सिगड़ी जलाकर गेट बंद कर लिया। इससे कार में ऑक्सीजन की कमी होने से दोनों अचेत हो गए। इस दौरान निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूरों ने शीशा तोड़कर गेट खोला और कार से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। वहीं चूरू के झाड़सर बड़ा गांव में बारिश के बीच सुभाष धीनवाल के घर पर बिजली गिर गई। इससे घर की रसोई में खाना बना रही 27 साल की महिला झुलस गई। महिला को डीबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बिजली गिरने से मकान में बने 6 कमरे और रसोई की पट्टियां टूटकर नीचे गिर गई। घर में बिजली के उपकरण जल गए। इसके अलावा पड़ोस के चार-पांच घरों के इन्वर्टर और अन्य बिजली उपकरण भी जल गए।

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अजमेर, वनस्थली टोंक, अलवर, जयपुर, पिलानी, सीकर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, नागौर, संगरिया, फतेहपुर , दौसा सहित अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। पिलानी में 10.8, संगरिया में 10.5 और सीकर में 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। शुक्रवार देर रात से प्रदेश के कई शहरों में बादल छाए रहे और कुछ स्थानों पर रात से ही बारिश का दौर शुरू हो गया था जो कि शनिवार शाम तक चलता रहा। मौसम विभाग ने 12 और 13 जनवरी को घने कोहरे का भी अलर्ट है। जयपुर, जोधपुर समेत अन्य जिलों में भी सर्द हवा चलने से सर्दी बढ़ गई। शुक्रवार रात को राज्य में कहीं कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई । पश्चिमी राजस्थान में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है। शनिवार को राज्य में कहीं कहीं कोहरा दर्ज किया गया है |

बारिश और शीतलहर से बढ़ी सर्दी, 9 शहरों में कोल्ड डे

बारिश और शीतलहर से प्रदेश में सर्दी में इजाफा देखने को मिला। प्रदेश के चार शहरों के दिन के पारे में 11 डिग्री से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। फतेहपुर में सबसे ज्यादा 12 डिग्री की गिरावट देखने को मिली। चूरू, श्रीगंगानगर, सीकर और फतेहपुर के दिन के तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। आठ शहरों में कोल्ड डे के हालात रहे। 10.4 डिग्री के साथ संगरिया कादिन सबसे सर्द रहा। इसके अलावा श्रीगंगानगर का अधिकतम तापमान 10.8 , पिलानी का 11.5, सीकर का 12.5, चूरू का 12.8, फतेहपुर का 13, अलवर का 13.5, जयपुर का 15.6 और अजमेर 15.9 डिग्री दर्ज किया गया।

जयपुर में दिनभर लगी रही सावन सी झड़ी, चाट-पकौड़ों की दुकानों पर उमड़ी भीड़, कोल्ड डे

जयपुर में शुक्रवार रात से ही आसमान में बादलों ने डेरा डाल लिया। सुबह घना कोहरा देखने को मिला। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहन चालकों को लाइट्स जलानी पड़ी। सुबह करीब 10 बजे से जयपुर के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर चला जो दिनभर रुक-रुक कर चलता रहा। बारिश के साथ सर्द हवाएं भी चली। इससे जयपुर के पारे में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर में 3.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बारिश के बाद चाट-पकौड़ों की दुकान पर भीड़ उमड़ पड़ी। बारिश और सर्दी के चलते शहरभर में चल रहे पौष बड़ा आयोजन स्थलों पर भीड़ ज्यादा देखने को मिली। जयपुर के दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर के दिन के तापमान में 6.8 और रात के तापमान में 1.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर