कोलकाता, 20 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में पूरे सप्ताह बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है । मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने गहरे निम्न दबाव के कारण अगले कुछ दिनों तक समुद्र अशांत रहने की संभावना जताई गई है।
अलीपुर मौसम विभाग ने समुद्र की स्थिति खराब रहने के कारण शुक्रवार, 22 अगस्त और शनिवार, 23 अगस्त को मछुआरों से समुद्र में नहीं जाने की अपील की है।
बुधवार को दक्षिण बंगाल के लगभग सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।गुरुवार से बारिश की तीव्रता बढ़ने लगेगी। पूर्व मिदनापुर, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना में भारी बारिश की संभावना है।शुक्रवार को पूर्व बर्धमान, मुर्शिदाबाद, नदिया, उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा पूर्व मिदनापुर में भारी बारिश हो सकती है।
उत्तर बंगाल में बुधवार से बारिश की मात्रा बढ़ेगी। जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कालिम्पोंग जिलों में भारी बारिश की संभावना है जताई गई है।गुरुवार और शुक्रवार को जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में तेज बारिश हो सकती है।
कोलकाता में आसमान आमतौर पर बादलों से घिरा रहेगा ।एक या दो बार हल्की से मध्यम बारिश गरज-चमक के साथ होने की संभावना है ।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय



