पश्चिम बंगाल में फिर बदल सकता है मौसम का मिजाज, बंगाल की खाड़ी में नया निम्न दबाव बनने के आसार

कोलकाता, 12 अगस्त (हि.स.)।

दो दिनों की राहत के बाद दक्षिण बंगाल में फिर से बारिश और तेज हवाओं का दौर लौट सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और आंधी-तूफान की आशंका है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को दक्षिण बंगाल में बारिश की संभावना कम रहेगी, लेकिन नदिया, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। हवा में नमी की मात्रा अधिक रहने से उमस भरी गर्मी भी बढ़ेगी।

बुधवार से दक्षिण बंगाल के तटीय और पश्चिमी जिलों में बारिश तेज हो सकती है। दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान है। गुरुवार और शुक्रवार को भी यही स्थिति बनी रह सकती है।

उत्तर बंगाल में आज और कल भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी है। कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में अति भारी बारिश, जबकि दार्जिलिंग, कूचबिहार और उत्तर दिनाजपुर में भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में कोलकाता में आसमान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। अधिकतम तापमान लगभग 34.7°C रहेगा, जो सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान करीब 28.8°C रहने की संभावना है, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय

   

सम्बंधित खबर