तमिलनाडु के कुछ इलाके में बारिश, मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह

चेन्नई, 21 अप्रैल (हि.स.)। दक्षिण एवं उत्तर तमिलनाडु के आंतरिक जिलों के कुछ क्षेत्रों में सोमवार को बारिश हुई, जबकि उत्तरी तमिलनाडु के बाकी क्षेत्रों और पुडुचेरी के कुछ तटीय जिलों में मौसम शुष्क रहा। मौसम विभाग की रिपोर्ट के बाद स्थानीय प्रशासन ने मछुआरों को तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में न जाने की सलाह दी है।मौसम विभाग के मुताबिक कोविलपट्टी में आज 3 सेमी, इलयानगुडी में 2 सेमी, कामुदी एआरजी में 01 सेमी वर्षा दर्ज की गयी। वेल्लोर का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस और करूर परमती का न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तमिलनाडु के आंतरिक जिलों के मैदानी इलाकों में तापमान 37-40 डिग्री सेल्सियस, दक्षिण तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में 34-36 डिग्री सेल्सियस, पुडुचेरी और उत्तर तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में 35-38 डिग्री सेल्सियस और पहाड़ी क्षेत्रों में 21-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।21 व 22 अप्रैल को तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक या दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 23 से 27 अप्रैल तक तमिलनाडु और पुडुचेरी में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 21 से 25 अप्रैल तक तमिलनाडु और पुडुचेरी में कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस अधिक हो सकता है। चेन्नई और आसपास के इलाकों में मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। ---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV

   

सम्बंधित खबर