शोध कार्य पूर्ण करने के लिए शोधार्थी काे मिला 6 माह का अतिरिक्त समय,सिंडीकेट मेजर ने किया फैसले का स्वागत
- Admin Admin
- Jan 21, 2026
सहरसा, 21 जनवरी (हि.स.)। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय द्वारा पीएटी - 2019 में नामांकित छात्र छात्राओं को अपना शोध कार्य पूर्ण करने हेतु सभी शोधार्थी के लिये छः वर्ष की तय समय अवधि को अगले 6 माह विस्तार किये जाने के निर्णय का विश्वविद्यालय का अभिषद सदस्य मेजर डॉ गौतम कुमार ने स्वागत किया है।
पीएटी-2019 के शोधार्थियों की शोध अवधि समाप्त होने के कारण कई शोधार्थियों का शोध कार्य पूर्ण नहीं होने से इन शोधार्थियों का भविष्य संशय में था।इन शोधार्थियों कि समस्याओं को लेकर अभिषद सदस्य मेजर डॉ गौतम कुमार ने कुलपति को पत्राचार के माध्यम से अवधि विस्तार का मांग किया था।
उन्होंने ने कहा कि यह बताते हुए खुशी है कि कुलपति ने हमारी मांगों पर त्वरित संज्ञान लेकर शोध अवधि विस्तार का निर्णय लिया है।छात्रहित में लिये गये इस निर्णय हेतु कुलपति सहित विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति उन्होंने आभार ज्ञापित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार



