बलरामपुर में वन विभाग ने तीस नग साल की लकड़ी और वाहन किया जब्त, तस्कर फरार
- Admin Admin
- Jan 27, 2025

बलरामपुर, 27 जनवरी (हि.स.)। जिले के रामानुजगंज में वन विभाग की टीम ने आज सोमवार सुबह स्कॉर्पियो वाहन से इमारती लकड़ी काे जब्त किया है। तस्करी कर रहे तस्कर दुर्घटनाग्रस्त वाहन काे छोड़कर फरार है। वन विभाग की टीम ने स्कॉर्पियो वाहन के साथ तीस नग साल की लकड़ी काे जब्त किया है।
वन विभाग के डिप्टी रेंजर विजयनाथ तिवारी ने बताया कि स्कॉर्पियो वाहन (जेएच 14ए 8111) से शातिर तस्कर साल लकड़ी की तस्करी कर रहे थे। इसी दौरान वाहन एक ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। इसमें वाहन सवार तस्करों को भी काफी चोटें आई है। वाहन में कई जगह खून के धब्बे लगे हुए हैं। घायल अवस्था में तस्कर फरार हो गए है। जिनकी तलाश वन विभाग के द्वारा की जा रही है। 30 नग लकड़ी और वाहन की कीमत लगभग 5.50 लाख रुपये आंकी जा रही है।फिलहाल वन विभाग की टीम ने वाहन और लकड़ी को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।