ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया

समस्तीपुर , 17 अगस्त (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समस्तीपुर नगर इकाई द्वारा बंगाल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म एवं जघन्य हत्या के विरोध में बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री शुभम कुमार एवं कॉलेज अध्यक्ष प्रणव कुमार ने किया।

इससे पूर्व कार्यकर्ताओं का जत्था बलिराम भगत महाविद्यालय परिसर से चलकर मुख्य द्वार पर पहुंचकर ममता बनर्जी का पुतला दहन किया इस अवसर पर सभी कार्यकर्ता ममता बनर्जी मुर्दाबाद ममता बनर्जी इस्तीफा दो जैसे गगनभेदी नारे लगा रहे थे।

इस अवसर पर विभाग संयोजक अनुपम कुमार झा ने कहा कि जिस प्रकार से बंगाल की धरती पर प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म कर उसकी जघन्य हत्या कर दी गई है। जिससे पूरे देश में आक्रोश का माहौल है ममता बनर्जी की सरकार में बंगाल महिला हिंसा एवं और असुरक्षा की दिशा में अनवरत आगे बढ़ रहा है। जो अत्यंत चिंता का विषय है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद माननीय राष्ट्रपति महोदय एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से यह मांग करती है कि दोषियों को चिन्हित कर अभिलंब कार्रवाई की जाए साथ ही बंगाल में निरंकुश एवं अराजक सरकार तथा टीएमसी के गुंडो पर अंकुश लगाने हेतु संवैधानिक कार्रवाई की जाए।

वहीं जिला संयोजक कुंदन यादव एवं सहसंयोजक केशव माधव ने कहा कि आज पूरे भारत में विद्यार्थी परिषद के द्वारा सभी जिला मुख्यालयों एवं सभी केंपसों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है अगर पीड़िता को न्याय नहीं मिलता है तो विद्यार्थी परिषद पूरे भारत में चरणबद्ध आंदोलन करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/त्रिलोकनाथ

हिन्दुस्थान समाचार / त्रिलोकनाथ उपाध्याय / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर