वेस्ट बोकारो जामा मस्जिद के सचिव की हालत बिगड़ी, टीएमएच हुए रेफर

रामगढ़, 9 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो क्षेत्र में जामा मस्जिद कमेटी का अंतर्कलह अब गंभीर रूप लेता जा रहा है। कमेटी के सचिव मोहम्मद मोइनुद्दीन की नमाज पढ़ते वक्त कुछ लोगों ने पिटाई कर दी थी। इस वारदात में घायल मोहम्मद मोइनुद्दीन की हालत अब गंभीर हो गई है। उन्हें आनन-फानन में गुरुवार की सुबह वेस्ट बोकारो के अस्पताल से रेफर कर टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल जमशेदपुर ले जाया गया है। जिस तरह नाजुक हालत बनी हुई है, परिजन भी चिंतित हो गए हैं। इसके अलावा जामा मस्जिद कमेटी के अन्य सदस्य भी अब इस मुद्दे पर काफी गंभीर हो गए हैं।

वेस्ट बोकारो जामा मस्जिद कमेटी के सचिव सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के सह सचिव मोहम्मद मोइनुद्दीन पर छह जनवरी को नमाज पढ़ते वक्त ही हमला हुआ था। उन पर वेस्ट बोकारो के ही रिजवान कुरैशी उर्फ शेरू कुरेशी, मोहम्मद वसीम खान उर्फ छोटू खान, मोहम्मद जावेद उर्फ बब्लू, मोहम्मद अकील, शफी उर्फ भोलू और शेरू खान ने हमला किया था। उन लोगों ने उन पर धारदार चीज से भी वार किया था। जिसकी वजह से उन्हें गंभीर चोटें आई थी। उन्हें जब इलाज के बाद सात जनवरी को डिस्चार्ज किया गया तो ऐसा लगा वे जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे। लेकिन 61 वर्षीय मोहम्मद मोइनुद्दीन की हालत बुधवार की रात अचानक बिगड़ गई। हमलावरों पर पुलिस ने प्राथमिकी तो दर्ज की, लेकिन सख्त कार्रवाई नहीं होने की वजह से वह पूरा इलाका संवेदनशील हो गया है।

जामा मस्जिद कमेटी के सचिव मोहम्मद मोइनुद्दीन मस्जिद को लेकर कुछ ऐलान करने वाले थे। छह जनवरी को वह जब नमाज पढ़ने पहुंचे थे, तो इस बात के लिए उन्होंने कुछ लोगों को बताया भी था। नमाज के बाद वह अपनी बात रखते, इससे पहले ही उन पर जानलेवा हमला हो गया। जिस तरीके से धारदार हथियार और ईंट पत्थरों से उन्हें पीटा गया, ऐसा लग रहा था हमलावर उन्हें जान से मारने की नीयत से ही पहुंचे थे।

इस प्रकरण में रामगढ़ एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने बताया कि वेस्ट बोकारो में जामा मस्जिद को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही थी। मस्जिद कमेटी से इस मुद्दे पर टाटा कंपनी की बात भी हुई थी। लेकिन मस्जिद कमेटी की अंदरूनी लड़ाई ही काफी गंभीर हो गई है। वहां शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए मांडू अंचल अधिकारी विमल कुमार सिंह और वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार को दिशा निर्देश दिए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर