दो वाहन चोर गिरफ्तार

नई दिल्ली, 1 मार्च (हि.स.)। पश्चिमी जिले के हरि नगर थाना पुलिस ने दो वाहन चोरों मनजीत उर्फ मीणा और अवनीश पाल उर्फ काला को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की एक स्कूटी और एक बाइक बरामद हुई है।

पश्चिमी जिल ेकी एडिशनल डीसीपी

सृष्टि पांडे ने शनिवार को बताया कि हरि नगर थाने के पुलिसकर्मी इलाके में गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने स्वर्ग आश्रम मार्ग स्थित सिग्नेचर होटल के पास दो स्कूटी सवार लोगों को संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा। पुलिस ने उन्हें जांच के लिए रुकने का इशारा किया। दोनों युवक वहां से भागने लगे। पुलिस ने कुछ दूर पीछा कर उन्हें दबोचा। आरोपितों के पास मौजूद स्कूटी की जांच की तो वह चोरी की निकली। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर चोरी की एक बाइक भी बरामद की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर