पश्चिम बंगाल का राजस्व प्राप्ति लक्ष्य वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपये

कोलकाता, 20 मार्च (हि. स.)। पश्चिम बंगाल सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राजस्व प्राप्ति लक्ष्य 2.66 लाख करोड़ रुपये निर्धारित किया है। यह जानकारी राज्य की वित्त राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य ने विधानसभा में दी। पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में यह आंकड़ा 2.36 लाख करोड़ रुपये था। इस हिसाब से आगामी वित्त वर्ष में 29 हजार 809 करोड़ रुपये की वृद्धि का अनुमान है।

चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य सरकार का बाजार ऋण 2025-26 में 81 हजार 972 करोड़ रुपये आंका गया है, जबकि 2024-25 में यह 79 हजार 727 करोड़ रुपये था। उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार बाजार ऋण लेने की अपनी सीमाओं के भीतर है।

उन्होंने यह भी बताया कि पूंजीगत व्यय, जो बुनियादी ढांचे के विकास, रोजगार सृजन और जीवन स्तर सुधारने में मदद करता है, 2025-26 में 39 हजार 337 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है। वर्तमान वित्त वर्ष में यह 34 हजार 915 करोड़ रुपये था।

विधानसभा में दो विनियोग विधेयक पारित किए गए, जिससे वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए समेकित कोष से धन आवंटन को मंजूरी दी गई। साथ ही, पश्चिम बंगाल वित्तीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2025 भी पारित हुआ।

हालांकि, विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के विधायक विधानसभा से वाकआउट कर गए थे। वे स्पीकर बिमान बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रहे थे, जिसके चलते विधेयकों पर मतदान के दौरान वे सदन में मौजूद नहीं थे।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर