विहिप का बंगाल सरकार की बर्खास्तगी और राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर धरना- प्रदर्शन

लोहरदगा, 19 अप्रैल (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद की ओर से शनिवार को बंगाल सरकार की बर्खास्तगी और राष्ट्रपति शासन लागू करने को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।

पावरगंज सुभाष चौक से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में श्रीराम समिति, योगी सेना, राष्ट्रीय हिन्दू संगठन, केंद्रीय महावीर मंडल, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के लोग पैदल मार्च करते हुए लोहरदगा ज़िला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे ।

इस दौरान उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।लोगों ने कहा कि पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद में वक्फ बिल संशोधन कानून 2025 का विरोध के आड़ में सनातनी हिंदुओं के साथ वीभत्स घटना अंजाम दिया जा रहा है। सनातनी हिंदुओं की हत्या की जा रही है, धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है और घर छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इस पूरी घटनाक्रम को ममता सरकार की समर्थन प्राप्त है, ऐसा प्रतीत होता है। अतः पूरी घटना की निंदा करते हुए सनातनी हिंदुओं की रक्षार्थ पश्चिम बंगाल में तुरन्त राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की ।

प्रतिनिधियों में विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष रितेश कुमार, बजरंग दल संयोजक प्रियांशू कुमार, श्रीराम समिति अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, महासचिव प्रदीप साहू, केन्द्रीय महावीर मंडल महासचिव कपिलदेव मिश्रा, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति महासचिव मिथुन तामेड़ा, योगी सेना अध्यक्ष प्रवीण ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर

   

सम्बंधित खबर