हाट एक्सल से जाम हुआ डिब्रूगढ़ लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का पहिया, सवा घंटे बाद रवाना हुई ट्रेन

- प्लेटफार्म नम्बर दो पर ट्रेन को खड़ी कर कोच से उतारे गए यात्री

मीरजापुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। मीरजापुर रेलवे स्टेशन से गुजर रही डिब्रूगढ़ लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के पहिए से गुरुवार की सुबह अचानक धुआं निकलने पर चालक ने तत्काल ट्रेन को स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर रोक दिया। मौके पर पहुंची रेलवे विभाग की टीम ने ट्रेन में हुए हाट एक्सल को ठीक किया। उसके बाद ट्रेन रवाना हुई। इसके चलते लगभग सवा घंटे ट्रेन स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी रही।

आरपीएफ प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि डिब्रूगढ़ लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के एसएलआर कोच का पहिया हाट एक्सल से जाम हो गया और ट्रेन से धुआं उठने लगा। पहिए से अचानक धुआं निकलने पर चालक ने तत्काल ट्रेन को स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर रोक दिया। कोच में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन चालक ने इसकी जानकारी प्रयागराज स्थित कंट्रोल रूम को दी। ट्रेन को रेलवे स्टेशन पर रोक दिया। कंट्रोल रूम के निर्देश पर मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने हाट एक्सल वाले पहिए को दुरुस्त किया। इसके बाद ट्रेन गुरुवार की सुबह लगभग 9.45 बजे आगे के लिए रवाना हुई। इस दौरान डाउन ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेनों को प्लेटफार्म नम्बर एक से रवाना किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर