जींद में होली के हुड़दंगियों को रोका तो पुलिस कर्मियों पर बरसाई ईंटें

जींद, 15 मार्च (हि.स.)। नरवाना में होली पर हुड़दंग मचा रहे युवकों को रोकना पुलिस को महंगा पड़ गया। हुड़दंगियों ने पुलिस पार्टी पर ही ईंटें बरसा दी। इसमें पुलिस की सरकारी गाड़ी के शीशे टूट गए तथा एक कर्मचारी के हाथ पर चोट लगी है। पुलिस ने हमला करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस एएसआई सुखविंद्र सिंह, अनिल कुमार, होमगार्ड अमित कुमार होली के त्योहार पर बस अड्डे पर मौजूद थे। तभी खनौरी से जींद रोड पर बस अड्डे के नजदीक ही सात-आठ लड़के शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे थे। ये लड़के रोड पर आने-जाने वाली गाडिय़ों पर ईंट व पत्थर मार रहे थे और उनके साथ झगड़ा कर रहे थे। वह मौके पर पहुंच उन्हें समझाने लगे और लोगों के साथ झगड़ा करने से रोका तो सभी युवकों ने उनकी तरफ ईंट व पत्थर फेंकने शुरू कर दिए।

आरोपियों ने उनकी सरकारी गाड़ी की बत्ती और शीशों को ईंटों के साथ तोड़ दिया। इसमें गाड़ी में पीछे की तरफ बैठे कर्मी अनिल कुमार के हाथ मे चोट भी लगी। उन्होंने पीछा कर दो आरोपितों को काबू कर लिया। उनकी पहचान नरवाना की धर्म सिंह कॉलोनी निवासी अंकित तथा चोपड़ा पत्ती निवासी लक्ष्य के रूप में हुई। पकड़े गए दोनों आरोपितों ने बताया कि उनके साथ प्रवीन और पांच-छह अन्य युवक थे। शहर थाना पुलिस ने पुलिस पार्टी पर हमला करने, सरकारी वाहन के साथ तोडफ़ोड़ करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर