खराब डंपर ठीक करते समय ट्राला ने पीछे से मारी टक्कर, खलासी की मौत व चालक घायल
- Admin Admin
- Nov 17, 2024

हमीरपुर, 17 नवम्बर (हि.स.)। रविवार को भट्टे से ईंटे लादकर ला रहे डंपर के खराब होने पर उसको सही करते समय पीछे से ट्राला ने टक्कर मार दी। जिसमें बिहूनी निवासी खलासी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
कस्बा मुस्करा निवासी लखन सिंह ने बताया कि उनका ट्रांसपोर्ट का काम है। उनका एक डंपर भट्ठे से ईंटें लादकर मुस्करा आ रहा था। उसमें ग्राम बिहुनी निवासी उदयभान ड्राइवर व हेल्पर के रूप में बबलू गए हुए थे। रविवार सुबह उनका डंपर खराब हो गया था। बबलू डंपर के नीचे लेटकर उसे सही कर रहा था। तभी पीछे से आ रहे एक ट्राला ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे डंपर बबलू के ऊपर चढ़ गया और उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही उदयभान भी गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्राम बिहुनी निवासी बबलू पुत्र इमरती बहुत ही गरीब परिवार से है। वह अपना जीवन यापन मजदूरी करके करते हैं। बबलू की अभी शादी भी नहीं हुई थी जबकि उदयभान की शादी चुकी थी। उसके एक पुत्र और एक पुत्री हैं। दोनों अपने परिवार में इकलौते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा