देविका की पवित्रता को भंग करने का कौन है जिम्मेदार

जम्मू,, 9 फ़रवरी (हि.स.)। शिव नगरी पुरमंडल में इन दिनों पवित्र देविका नदी गंदगी से पट चुकी है। दरअसल लोग देविका जिसे गुप्त गंगा भी कहा जाता है में कई प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान व कर्मकांड आदि करवाने के लिए यहां आते है जबकि यहां होने वाले कर्मकांड में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री वो पॉलीथिन के लिफाफो में लेकर आते है और उस समग्री का उपयोग करने के उपरांत वो पॉलीथिन को वहीं पर फैंक देते है ऐसे में लगातार देविका दूषित हो रही है।

बता दें कि कुछ वर्ष पूर्व सरूंसर मानसर डेवेल्पमैंट अथारिटी ने देविका में कई स्थानों पर डस्टबिन स्थापित किए थे ताकि लोग गंदगी को वहां पर डाले लेकिन आज वो डस्टबिन ही वहां से गायब हो चुके है। ऐसे में अब प्रषासन को चाहिए कि वो पुरमंडल में देविका की सफाई के लिए अभियान चलाये और इसकी पवित्रता को बताये रखने के लिए यहां पर डस्टबिन आदि स्थापित करे जिससे देविका को दूषित होने से बचाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर