थोक मंडी चार दिन से बंद, सब्जियों के दाम बढ़े

धमतरी, 17 मार्च (हि.स.)। चिल्लर मार्केट में सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। त्योहारी सीजन और बढ़ती गर्मी का सीधा असर सब्जियों की कीमतों पर पड़ा है। इसके चलते ग्राहकों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है। आवक बढ़ने के बाद ही सब्जियों के दाम में गिरावट होने की संभावना है। शहर के प्रमुख सब्जी बाजार की इतवारी बाजार, गोल बाजार, रामबाग सब्जी बाजार, सिहावा चौक सब्जी बाजार में इन दिनों सब्जियों के भाव बढ़े हुए हैं, जिससे ग्राहक परेशान हैं।

होली त्योहार के चलते श्यामतराई थोक सब्जी बाजार शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को तीन दिनों के लिए बंद रहा। सोमवार को मंडी में साप्ताहिक अवकाश रहा। इससे शहर के चिल्हर बाजार में हरी सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। रेट बढ़ने से आम उपभोक्ताओं को जेब ढीली करनी पड़ रही है। सब्जी विक्रेता बचत सब्जी को अधिक दाम में बेच रहे हैं, वहीं अंचल के गांवों से आने वाली सब्जियों का रेट बढ़ा हुआ है। मंगलवार को मंडी खुलने के बाद लोगों को राहत मिलेगी। थोक सब्जी विक्रेता विनोद चुगानी का कहना है कि सब्जी का बाजार, कच्चा बाजार है। आवक अधिक होने से दाम गिर जाते हैं, वहीं आवक की कमी होने से सब्जियों के नाम अचानक से बढ़ जाते हैं। इन दिनों त्योहारी सीजन के कारण आवक बंद है, वहीं सोमवार को साप्ताहिक अवकाश रहा। मंगलवार से सब्जियों के दाम में कमी आने की संभावना है। सब्जी विक्रेता संतोष सोनकर ने बताया कि गर्मी बढ़ने के बाद सब्जियों की अतिरिक्त देखने करनी पड़ती है। सब्जियों के मुरझाने से इसकी कीमत भी कम करनी पड़त है। बाजार में जो सब्जियां बिक रही है, वो पुराना स्टाक है। मालूम हो कि धमतरी शहर में सब्जियां की आपूर्ति आसपास के गांव के अलावा दुर्ग, राजनांदगांव, रायपुर, कांकेर से होती है। जानकारी के अनुसार शहर के सब्जी बाजार में मेथी भाजी, धनिया, मुनगा, डेंस, कोचई, ग्वारफल्ली 100 रुपये किलो बिका। हरी मिर्च, तोरई, अदरक, परवल, कटहल 80 रुपये किलो रहा। करेला, शिमला, मटर 60 रुपये किलो बिका। गाजर, कुंदरू, बरबट्टी, गोभी, डोड़का 50 रुपये किलो रहा। भिंडी, केला, सेमी 40 में बिका तो भाटा, कुम्हड़ा, पत्तागोभी, मूली का भाव 30 रुपये प्रति किलो रहा। टमाटर, लौकी, मूली, नवलगोल 20 रुपये प्रति किलो बिका। आलू 25 रुपये प्रति किलो, प्याज 35 रुपये प्रति किलो तक बिका।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर