जशपुर जिले के कांसाबेल वन परिक्षेत्र में जंगली हाथी ने जमकर मचाया उत्पात
- Admin Admin
- Jun 18, 2025

जशपुर/रायपुर, 18 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कांसाबेल वन परिक्षेत्र में बीती देर रात एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया है। नकबार गांव में हाथी ने ग्रामीण के घर में जमकर तोड़फोड़ की और अनाज को चट कर गया। इस दौरान घर में मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
कांसाबेल वन विभाग ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मुनादी कराकर लोगों को जंगल की ओर न जाने की चेतावनी दी गई है। वन अमला हाथी के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं। वन परिक्षेत्र में 24 हाथियों का दल मौजूद है ।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा