शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद में बनाएंगे जीत का रिकॉर्ड : त्रिवेद्र रावत
- Admin Admin
- Jan 06, 2025
हरिद्वार, 6 जनवरी (हि.स.)। नगर पालिका शिवालिक नगर के भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा के मुख्य चुनाव के कार्यालय के उद्घाटन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए हरिद्वार सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि राजीव शर्मा व सभी सभासदों की जीत सुनिश्चित है। ऐसे में कार्यकर्ता अब जीत का उत्तराखण्ड में रिकॉर्ड बनाने के लिए कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में राजीव शर्मा ने अपनी जान को जोखिम में डाल कर यहाँ की जनता की सेवा की है।अनेक शहीदों के नाम पर चौक और पार्कों का सुन्दरीकरण किया है। पूरी पालिका मे सड़क व स्ट्रीट लाइट का जाल बिछाया है।
विधायक रानीपुर आदेश चौहान ने कहा कि जितना विकास इन पाँच सालों में हुआ वो इस राज्य में अन्य किसी पालिका में नहीं हुआ है। अब की बार जनता ने मन बनाया है कि तेरह के तेरह वार्ड और अध्यक्ष पद पर भगवा ही लहराएगा और जीत का अंतर बहुत बड़ा होने वाला है।
भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा ने कहा कि बीते कार्यकाल में मुझे जनता का साथ व आशीर्वाद मिला है। कोरोना में दो साल आपदा में निकल गए उसके बाद भी हमने विकास की अनेक योजनाए जनता को दी है। अब की बार जनता के आशीर्वाद से इस पालिका को एक आदर्श पालिका बनायेगे। शर्मा ने जनता से फिर से जीत के लिए आशीर्वाद माँगा।
सभा में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष भाजपा संदीप गोयल, जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी, पूर्व राज्यमंत्री सुशील चौहान, चुनाव संयोजक संजीव गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष कैलाश भण्डारी, कार्यालय प्रभारी ओपी सिंह, राज्य आन्दोलनकारी प्रतिमा बहुगुणा, चुनाव प्रभारी देवी सिंह राणा, राम सवरूप आर्य, अशोक उपाध्याय, प्रदीप शर्मा, आलोक अग्रवाल, डीके चौधरी, योगेश चौहान, रविकान्त गुप्ता, अशोक मेहता सहित सभी तेरह सभासद प्रत्याशी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला