मानदेय नहीं मिलने से आर्थिक मंदी से गुजर रहे वाइन शॉप के सेल्समैन

रामगढ़, 20 मार्च (हि.स.)। जिले में वाइन शॉप के सेल्समैन आर्थिक मंदी से गुजर रहे हैं। इस वजह से ना तो उनके घर परिवार चल पा रहे हैं और ना ही वे दैनिक खर्चा उठा पा रहे हैं। गुरुवार को जिले के 43 वाइन शॉप के सेल्समैन रामगढ़ डीसी चंदन कुमार से मिलने पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने डीसी को बताया कि जेएसबीसीएल द्वारा संचालित खुदरा शराब दुकान के तहत रामगढ़ जिले में 43 दुकानों का संचालन हो रहा है। इन सभी दुकानों में मैनपॉवर का काम के एस मल्टी फैसिलिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को सितंबर 2024 में दिया गया था। विगत 7 माह से इन्हें ना तो वेतन मिला और ना ही खर्च के नाम पर ही कुछ दिया गया है। इस कारण से उन लोगों के घरों में दयनीय स्थिति उत्पन्न हो गई है। वे लोग ना तो अपने बच्चों का स्कूल फीस जमा कर पा रहा है, ना ही बुजुर्ग मां-बाप की दवा खरीद पा रहे हैं। ना ही घर का दैनिक खर्चा उठा पा रहे हैं। सभी सेल्समैन ने डीसी से इस मामले में पहल करते हुए वेतन भुगतान कराने की मांग की है।

ज्ञापन सौंपने वालों में दुकान प्रभारी प्रेम कुमार मंडल, पंकज कुमार, धर्मेंद्र सिंह, मोहन सिंह, अशोक कुमार, राजकुमार गिरी, मिथिलेश कुमार, विनोद गुप्ता, विकास कुमार गुप्ता, शनि प्रसाद, समीर सिंह, मुकेश राम, ऋषि प्रसाद, रोहित कुमार, शशि सरकार शाहिद अन्य लोग शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर