झज्जर : भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के विजेताओं को किया सम्मानित
- Admin Admin
- Apr 19, 2025

झज्जर, 19 अप्रैल (हि.स.)। गायत्री परिवार बहादुरगढ़ द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में झज्जर जिले में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले और कुछ अन्य प्रतिभागी विद्यार्थियों को शनिवार को सेक्टर 6 के सामुदायिक केंद्र में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि नगर परिषद बहादुरगढ़ की चेयरपर्सन सरोज राठी रही। कार्यक्रम में पार्षद ज्योति रोहिल्ला, प्रमुख समाजसेवी रोहतास सिंह और डॉक्टर अजय जैन सहित शांतिकुंज हरिद्वार के सदस्य भी उपस्थित रहे । गणमान्य जनों की गरिमामयी उपस्थिति में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। साथ-साथ उनके अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया। आयोजकों ने मुख्य अतिथि चेयरपर्सन सरोज राठी को बताया कि इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में अच्छे संस्कार डालना और उन्हें चरित्रवान बनाना है। ताकि वे देश के भविष्य के निर्माण में अपना उत्कृष्ट योगदान दे सकें। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित की गई। जिसमें झज्जर जिले के 30 स्कूलों के साढ़े पांच हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया जो कि अपने आप में ही एक बड़ी उपलब्धि है। यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में विजया सीनियर सेकंडरी स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा अर्चना सुपुत्री राजू शर्मा ने पूरे हरियाणा राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता तथा विद्यालय को गौरवान्वित किया।चेयरपर्सन सरोज राठी ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि गायत्री परिवार बहादुरगढ़ का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है। बच्चों व युवा पीढ़ी को भारत की गौरवशाली भारतीय संस्कृति का पूरी तरह से ज्ञान होना चाहिए तभी वह राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे सकता है। आज का युवा पश्चिमी संस्कृति का अनुसरण कर रहा है जबकि पश्चिमी देश में रहने वाले लोग भारत की प्राचीन गौरवशाली संस्कृति को अपनाकर अपना जीवन धन्य बना रहे हैं। आयोजकों ने मुख्य अतिथि चेयरपर्सन सरोज राठी का पटका पहनाकर व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान भी किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज