हिसार : राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मंडी आदमपुर में हरियाणा इंटर पॉलीटेक्निक हैंडबॉल टूर्नामेंट संपन्न

हिसार, 13 मार्च (हि.स.)। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मंडी आदमपुर में आयोजित हरियाणा इंटर पॉलीटेक्निक हैंडबॉल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के साथ प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस टूर्नामेंट में कुल चार टीमें राजकीय बहुतकनीकी आदमपुर, हिसार, नारनौल और रोहतक ने भाग लिया।प्रतियोगिता का पहला मुकाबला हिसार और नारनौल के बीच खेला गया, जिसमें शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए हिसार की टीम ने जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला आदमपुर और रोहतक के बीच हुआ, जिसमें आदमपुर की टीम ने बाज़ी मारी। ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए रोमांचक मैच में नारनौल और रोहतक आमने-सामने आए, जिसमें रोहतक की टीम ने जीत दर्ज कर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबला हिसार और आदमपुर के बीच खेला गया, जिसमें हिसार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18-8 अंकों से स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया, जबकि आदमपुर की टीम ने रजत पदक प्राप्त किया। इस आयोजन के सफल समापन पर खेल प्रभारी रमेश कुमार ने सभी टीमों को बधाई दी और खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की। संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. कुलवीर सिंह अहलावत ने विजेता और उप विजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे टूर्नामेंट छात्रों में खेल भावना, अनुशासन और टीम वर्क को प्रोत्साहित करते हैं।इस अवसर पर विभागाध्यक्ष वेदपाल यादव, सुरेश पुनिया व अन्य स्टाफ मेंबर्स उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर