नवजात शिशु की हत्या के आरोप में महिला संदेह के आधार पर दोष मुक्त

अजमेर, 27 जून(हि.स.)। अजमेर के एडीजे कोर्ट संख्या तीन ने जसवंतपुरा खरवा निवासी अमीना नामक युवती को नवजात शिशु की हत्या के आरोप में संदेह के आधार पर दोष मुक्त कर दिया है। यह मामला अदालत में छह साल से चल रहा था। अदालत में 9 गवाह और 8 दस्तावेज प्रस्तुत किए गए। बहस के बाद अदालत ने महिला को संदेह के आधार पर दोष मुक्त करार दिया।

वकील मोहम्मद के अनुसार अजमेर के क्रिश्चियन गंज पुलिस थाना क्षेत्र के नोसर घाटी में में यह घटना 1 जनवरी 2020 को घटित हुई थी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अनुसंधान किया। अदालत में मामला 6 साल से चलता रहा। आखिर अदालत ने 9 गवाह और 8 दस्तावेज के आधार पर महिला को संदेह के आधार पर दोष मुक्त कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर