आकाशीय बिजली की चपेट में आकर वृद्ध महिला की मौत

अमेठी, 10 अप्रैल (हि.स.)। जिले में दोपहर बाद अचानक मौसम बदलने से आंधी के साथ जगह जगह बारिश हुई। इस दौरान कई जगहाें पर आकाशीय बिजली भी गिरी। इस बीच खेत में काम करने गई एक महिला की चपेट में आकर मौत हो गई।

अमेठी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इमरती गांव मजरे जंगलरामनगर निवासी प्रभावती (64) पत्नी जसवंत सिंह गेहूं काटने खेत गई थी। इस बीच अचानक मौसम खराब हो गया और आकाशीय बिजली उस पर गिरी, जिससे उसकी माैत हाे गई। देर हाेने पर परिजन खेत खाेजने पहुंचे ताे लाश देख सूचना कोतवाली पुलिस को दी।

कोतवाल बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक महिला की माैत हाे गई है, इसकी सूचना अमेठी तहसील प्रशासन को भी दी गई। मौके पर प्रभात सिंह लेखपाल भी पहुंचे हैं। मृतक महिला की लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर