
सोनीपत, 19 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत में आईटीआई चौक के पास राठधाना रोड पर तेज गति से आई
ई-रिक्शा ने महिला को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। महिला शुक्रवार
को सब्जी खरीदने गई थी। पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच
शुरू कर दी है।
कैलाश कॉलोनी की रहने वाली शिवानी ने बताया कि शाम को वह अपनी
सास सुदेश रानी के साथ आईटीआई चौक से राठधाना रोड पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के नजदीक सब्जी
खरीदने गई थी। इसी दौरान आईटीआई चौक की तरफ से आ रहे एक व्यक्ति ने अपनी ई-रिक्शा को
तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए उनकी सास को सीधी टक्कर मार दी।
उसने बताया कि टक्कर के बाद उसकी सुदेश रानी बेहोश हो गईं।
राहगीरों और परिवार के सदस्यों की मदद से उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों
ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उन्हें सोनीपत के सामान्य अस्पताल ले जाया गया,
जहां ईसीजी के बाद डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि की। पुलिस ने बताया कि सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कर लिया
गया है। एएसआई रवि कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके का मुआयना किया और जांच
शुरू कर दी है। शनिवार को पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप
दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना