श्रीनगर में रविवार के बाजार में ग्रेनेड हमले में घायल महिला की मौत
- Admin Admin
- Nov 12, 2024
श्रीनगर, 12 नवंबर हि.स.। इस महीने की शुरुआत में श्रीनगर के पिस्सू बाजार में ग्रेनेड हमले में घायल हुई एक महिला ने मंगलवार को दम तोड़ दिया।
टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (टीआरसी) के पास रविवार के बाजार में 3 नवंबर को हुए ग्रेनेड हमले में 12 लोग घायल हो गए थे। उनमे से एक 45 वर्षीय महिला ने आज सुबह एसएमएचएस अस्पताल में दम तोड़ दिया। उसकी पहचान उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के नायदखाई इलाके की निवासी आबिदा के रूप में हुई
बता दें कि पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) संगठन के तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है जो ग्रेनेड हमले में शामिल थे। कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक वी के बिरदी ने शुक्रवार को कहा था कि श्रीनगर पुलिस ने तीन आतंकी साथियों की गिरफ्तारी के साथ हमले का मामला सुलझा लिया है। बिरदी ने संवाददाताओं बताया था कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान उस्मा यासीन शेख, उमर फैयाज शेख और अफनान मंसूर शेख के रूप में हुई है। तीनों शहर के इखराजपोरा इलाके के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि आतंकी साथियों ने शांति और सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर हमला किया। उन्होंने कहा कि तीनों के खिलाफ यूएपीए गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता