शिमला : महिला ने रचा खुद पर हमले का नाटक, पुलिस जांच में हुआ खुलासा

शिमला, 26 जनवरी (हि.स.)। राजधानी शिमला के झंझीड़ी क्षेत्र के नेहरा गांव में शुक्रवार को हुई 30 वर्षीय महिला पर चाकू से हमले की घटना में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस की गहन जांच में यह बात सामने आई है कि महिला ने खुद पर हमला किया था।

शुरुआती जांच में महिला ने दावा किया था कि दो अज्ञात व्यक्ति पानी मांगने के बहाने उसके घर में घुसे थे और उन्होंने उस पर चाकू से हमला कर दिया था। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी और पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

हालांकि पुलिस की गहन जांच में कई ऐसी बातें सामने आईं जो महिला के दावे को संदिग्ध बना रही थीं। महिला के बयान में कई विरोधाभास थे और चोट के निशान भी इस बात की ओर इशारा कर रहे थे कि हमला खुद पर किया गया है। घटनास्थल का निरीक्षण करने पर भी पुलिस को कई ऐसी बातें मिलीं जो महिला के दावे के खिलाफ थीं।

पुलिस के अनुसार महिला परिवार से उपेक्षित महसूस कर रही थी और इसी वजह से उसने यह ड्रामा रचा। उसने खुद पर चाकू से हमला किया और फिर पुलिस को झूठी सूचना दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल का सीन रीक्रिएट कर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया और इस निष्कर्ष पर पहुंची कि यह हमला असली नहीं था। इससे पहले महिला की शिकायत पर न्यू शिमला पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया था।

पुलिस ने महिला को मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह देने के लिए कहा है। पुलिस का कहना है कि महिला को मानसिक और भावनात्मक मदद की जरूरत है। परिवार के सदस्यों को भी सलाह दी गई है कि वे महिला की उचित देखभाल करें और उसे मनोवैज्ञानिक परामर्श दिलाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर