राेहतक: मकान में फंदे पर लटका मिला महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी
- Admin Admin
- May 05, 2025
नेपाल की रहने वाली थी महिला, घटना के बाद पति फरार, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रोहतक, 5 मई (हि.स.)। आईएमटी थाना के अंतर्गत अस्थल बोहर स्थित मकान में एक युवक का शव संदिगध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर इस बारे में पता किया।
पुलिस के अनुसार सोमवार दोपहर को अस्थल बोहर स्थित एक मकान में एक महिला का शव फंदे पर लटका मिला। घटना का पता उस वक्त लगा जब पडोसियों ने खिडक़ी से देखा कि महिला फंदे पर लटकी हुई है। घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का गेट तोडक़र शव को फंदे से नीचे उतारा। बताया जा रहा है कि महिला जमना नेपाल की रहने वाली है और अपने पति बंसत के साथ यहां पर किराये पर रहती थी। घटना के बाद से ही महिला का पति भी गायब है। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगो के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
---------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल



