
-दो दिन से घर से गायब थी महिला , बेटे ने थाने में दिया था आवेदन
पूर्वी चंपारण, 17 मार्च (हि.स.)। जिले में कोटवा थाना क्षेत्र के कोटवा पंचायत के टिकैता ओझा टोला गांव में एक सरकारी स्कूल के पीछे से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया है। शव को रखकर केले के पते से छिपाया गया था। जिसकी पहचान फुलेश्वरी देवी ,पति रामदेव राउत , उम्र 50 वर्ष , टिकैता , वार्ड न. 3 के रूप में हुई है।
सोमवार को स्कूल खुलने के बाद बच्चों ने खिड़की से महिला का शव देखा , जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के शरीर पर किसी भी तरह का निशान पुलिस द्वारा नहीं देखा गया है। महिला पिछले दो दिन से घर से गायब थी , जिसको लेकर उसके एक बेटे ने थाने में लिखित आवेदन दिया है।
इस बाबत थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया है कि महिला के घर से कीटनाशक की दो बोतल , एक खाली और एक आधा भरा हुआ बरामद किया गया है । वही उसके कमरे में थाली में चूड़ा सब्जी भी मिला है। परिजनों ने बताया कि कीटनाशक कृषि कार्य के लिए रखा गया है। पुलिस इस घटना को हत्या और आत्म हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। महिला को तीन बेटा हैं , जिसमे दो की शादी हुई है। बहरहाल पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने एव पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार