
अजमेर, 4 मार्च (हि.सं.)। ग्राम भटियानी में दिनदहाड़े महिला की गला रेत कर हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। नसीराबाद थाना क्षेत्र में 65 वर्षीय कमला जाट की हत्या करने वाली कोई और नहीं, बल्कि उसके घर के सामने रहने वाली महिला संजू प्रजापत निकली। अदालत ने आरोपी महिला को तीन दिन की पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया है, ताकि गहने और अन्य सामग्री बरामद की जा सके।
अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने मंगलवार को बताया कि आरोपी संजू प्रजापत ने पैसों की तंगी और मौज-मस्ती की चाहत में इस वारदात को अंजाम दिया। उसे पहले से पता था कि वृद्ध महिला कब अकेली रहती है। इसी का फायदा उठाकर उसने जेवर लूटने के इरादे से उसकी हत्या कर दी। हत्या में प्रयुक्त हथियार पुलिस ने घटना के दिन ही बरामद कर लिए थे।
यह वारदात 1 मार्च को दिनदहाड़े हुई थी, जब घर में अकेली वृद्धा की कैंची से गला रेतकर हत्या कर दी गई और उसके गले से सोने-चांदी के कड़े और जेवर लूट लिए गए। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया। लोगों ने यह चेतावनी दी कि जब तक आरोपी पकड़ा नहीं जाएगा, वे मृतका का पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। ग्राम पंचायत और प्रशासन के समझाने पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया। प्रशासन ने गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाने और सरकारी नियमानुसार मुआवजा देने का आश्वासन दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ के आधार पर अन्य तथ्य सामने आने की संभावना है।
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष