जलपाईगुड़ी, 06 जनवरी (हि. स.)। राजगंज ब्लॉक के संन्यासीकाटा ग्राम पंचायत अंतर्गत इलाके में सोमवार को एक घर से महिला का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया है। मृत महिला का नाम मामुनी दास (40) है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, महिला का विवाह करीब 20 साल पहले सिलीगुड़ी में हुई थी। करीब दो साल पहले उसके पति ने उसे छोड़ दिया। तब से महिला अपने पिता के घर पर ही रहती थी।
आज सुबह घर वालों ने मामूनी का फंदे से लटकता शव देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पाकर राजगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार