महिला कबड्डी: वीर तेजा कॉलेज और सम्राट पृथ्वीराज चौहान कॉलेज के बीच होगा फाइनल मुकाबला
- Admin Admin
- Sep 27, 2025

अजमेर, 27 सितम्बर(हि.स.)। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर में चल रही 38वीं इंटर कॉलेज महिला कबड्डी प्रतियोगिता में शनिवार को क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में इस बार 24 कॉलेजों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार, 28 सितम्बर को गत विजेता वीर तेजा कॉलेज, मुंडवा और सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, अजमेर के बीच खेला जाएगा।
विश्वविद्यालय में पहली बार पुरुष एवं महिला वर्ग की इंटर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। कुलगुरु प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन और इच्छाशक्ति से यह आयोजन सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है। खिलाड़ियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने बेहतर व्यवस्थाएँ की हैं।
क्वार्टर फाइनल परिणाम
वर्धमान कॉलेज, ब्यावर बनाम एसपीसी जीसीए, अजमेर – जीसीए विजेता
डीएवी कॉलेज, अजमेर बनाम एसएमजीसी मांडलगढ़ – डीएवी विजेता
आरके पाटनी गर्ल्स कॉलेज, किशनगढ़ बनाम एमडीएसयू कैंपस – आरके पाटनी विजेता
डीएबी गर्ल्स कॉलेज, ब्यावर बनाम वीर तेजा कॉलेज, मुंडवा – वीर तेजा विजेता
सेमीफाइनल परिणाम
पहला सेमीफाइनल: सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, अजमेर ने रोमांचक मुकाबले में आरके पाटनी कॉलेज, किशनगढ़ को 34–32 से हराया।
दूसरा सेमीफाइनल: वीर तेजा कॉलेज, मुंडवा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डीएवी कॉलेज, अजमेर को 41–17 से पराजित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष



