- महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई और निरीक्षण
मीरजापुर, 23 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्य नीलम प्रभात 25 जून को जनपद के भ्रमण पर रहेंगी। इस दौरान वे महिलाओं से जुड़ी विभिन्न समस्याओं की जनसुनवाई करेंगी और महिला हित से संबंधित संस्थानों का निरीक्षण भी करेंगी।
प्राप्त प्रोटोकॉल के अनुसार, नीलम प्रभात द्वारा 25 जून को पूर्वाह्न 11 बजे महिला जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। इसके उपरांत वे जनपद के किसी एक सामुदायिक या प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बालिका गृह, महिला गृह तथा आंगनबाड़ी केन्द्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगी।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के सदस्य सचिव द्वारा जारी पत्र में जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे जनसुनवाई के लिए उपयुक्त स्थान निर्धारित करें तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं।
इस भ्रमण का उद्देश्य जनपद में महिलाओं की समस्याओं को सुनना, संबंधित विभागों को निर्देशित करना तथा महिला कल्याण से जुड़ी योजनाओं और सेवाओं की जमीनी हकीकत का जायजा लेना है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



