महिलाओं के लिए जयपुर में रखी पिंक टॉयलेट की नींव

जयपुर, 8 फ़रवरी (हि.स.)। नगर निगम हैरिटेज की ओर से स्वच्छ भारत मिशन 2.0 शहरी एवं राज्य सरकार के वित्त वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा के अंतर्गत महिला सुविधा गृह ‘पिंक टॉयलेट’ का निर्माण किया जा रहा है। शनिवार को सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा और हेरिटेज निगम महापौर कुसुम यादव ने टी एन मिश्र मार्ग पर विधिवत पूजा-अर्चना के साथ टॉयलेट नींव का पहला पत्थर रखा।

इस अवसर पर विधायक शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप सार्वजनिक स्थलों पर मातृशक्ति के लिए गरिमापूर्ण पिंक टॉयलेट स्थापित किए जा रहे हैं। इन पिंक टॉयलेट में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन, स्तनपान क्षेत्र, डायपर बदलने वाला खंड, सैनिटरी पैड भस्मक जैसी सेवाएं उपलब्ध कराने की योजना है। साथ ही इनमें सभी कर्मचारी महिला ही होंगी।

हेरिटेज निगम महापौर कुसुम यादव ने बताया कि नारी शक्ति के लिए पिंक टॉयलेट बहुउपयोगी साबित होंगे। सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र में एक पिंक टॉयलेट बनने जा रहा है। वहीं तीन अन्य स्थानों पर बनाए जानेंगे। इनकी लागत 83.96 लाख रुपये है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर