दिल्ली में महिला महा जनसुनवाई का आयोजन, समस्याओं का मिलेगा त्वरित समाधान
- Admin Admin
- May 04, 2025
नई दिल्ली, 4 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय महिला आयोग 5 मई से 9 मई तक महिला महा जनसुनवाई का आयोजन करने जा रहा है। इसका उद्देश्य महिलाओं की शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान करना है। यह आयोजन आयोग के जसोला स्थित कार्यालय में होगा।
महा जनसुनवाई में आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर, सदस्यगण और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान दिल्ली में पहले से दर्ज शिकायतों को प्राथमिकता से सुना जाएगा। साथ ही, वॉक-इन शिकायतों को भी समान प्राथमिकता दी जाएगी और उनका समाधान मौके पर ही करने का प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम के पहले दिन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी। आयोग की अध्यक्ष ने दिल्ली की सभी महिलाओं से अपील की है कि वे इस जनसुनवाई में भाग लें ताकि अपनी समस्याएं सीधे संबंधित अधिकारियों के समक्ष रख सकें और समाधान पा सकें।
कार्यक्रम के दौरान शिकायतों के निपटारे में पारदर्शिता और संवेदनशीलता सुनिश्चित की जाएगी। आयोग का लक्ष्य है कि हर महिला को अपनी बात कहने और समाधान पाने का पूरा अवसर मिले।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा



