लकड़ तस्करी प्रयास विफल, प्रदेश के बाहर जा रहे लकड़ी से भरे दो ट्रक जब्त
- Neha Gupta
- May 27, 2025


कठुआ 27 मई । लकड़ी तस्करों के खिलाफ जारी अभियान के तहत वन विभाग लखनपुर की टीम ने प्रदेश से बाहर जा रहे लकड़ी से भरे दो ट्रकों को जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार प्रभागीय वन अधिकारी कठुआ डॉ राजन सिंह की कड़ी निगरानी में रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर संजीव सिंह के नेतृत्व में एंटी पॉलीथिन चेक पोस्ट लखनपुर की एक टीम ने चेक प्वाइंट लखनपुर में रूटीन चेकिंग के दौरान दो ट्रक नंबर पीबी08डीएस-2392 और जेके18डी-1908 को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान वाहन नंबर पीबी08डीएस-2392 में यूकेलिप्टस लॉग और जलाऊ लकड़ी भरी हुई पाई गई। गहन जांच करने पर टीम को पता चला है कि लोड किया गया सामान अरनिया जम्मू से वाया लखनपुर प्रदेश से बाहर जाना था।
इसी प्रकार दूसरे वाहन नंबर जेके18डी-1908 की जांच के दौरान उसमें जलाऊ लकड़ी का स्क्रैप भरा हुआ पाया गया और लोड किया गया सामान कुलगाम कश्मीर से आ रहा था और वाया लखनपुर प्रदेश से बाहर जाना था। इस संबंध में लखनपुर वन विभाग ने भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41, 42 के तहत बनाए गए एलटी नियमों के उल्लंघन के लिए भारतीय वन अधिनियम, 1927 की धारा 52/1 के तहत लदे सामान सहित वाहनों को जब्त कर लिया। इसके अलावा उक्त नियमों के तहत सामान सहित दोनों वाहनों को जब्ती कार्यवाही शुरू करने के लिए योग्य प्रभागीय वन अधिकारी कठुआ अधिकृत अधिकारी को सौंप दिया गया।
---------------