मानसून में जनप्रतिनिधियों से मिलकर अधिकारी काम करें-टीएमसी आयुक्त

मुंबई 13 मई (हि. स.)। ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में मानसून पूर्व कार्य तेजी से चल रहे हैं और ठाणे महानगरपालिका ने 31 मई से पहले सभी कार्यों को पूरा करने की योजना बनाई है। , टीएमसी आयुक्त सौरभ राव ने आज आयोजित एक बैठक में कहा कि मानसून के मौसम में उत्पन्न होने वाली किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जनप्रतिनिधियों के सुझाव लेने तथा उसी अनुरूप कार्य करने तथा मानसून अवधि के दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करने के भी निर्देश दिए।

आज ठाणे सांसद नरेश म्हस्के ने मानसून पूर्व कार्यों की समीक्षा के लिए मनपा के नरेंद्र बल्लाल सभागृह में पूर्व नगरसेवकों और मनपा प्रशासन के साथ बैठक आयोजित की थी। इस बैठक में आयुक्त सौरभ राव, अपर आयुक्त संदीप मालवी, अपर आयुक्त संदीप मालवी, नगर अभियंता प्रशांत सोनगरा, उपायुक्त जी.जी. गोडेपुरे, मनीष जोशी, शंकर पटोले सहित वार्ड समिति के सभी सहायक आयुक्त और मनपा के पूर्व नगरसेवक उपस्थित थे। बताया जाता है कि नगरपालिका क्षेत्राधिकार में नगर निगम के साथ-साथ अन्य प्राधिकरण भी शामिल हैं। आयुक्त सौरभ राव ने बताया कि शहर में मानसून पूर्व कार्य चल रहे हैं और सभी अधिकारियों को 30 मई तक सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं। मनपा आयुक्त ने बताया कि नालों की सफाई फिर से कराई जाएगी, क्योंकि रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण पहाड़ों से बहकर आई कीचड़ नालों में आ गई है। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उस खंड में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर काम करें। नाले की सफाई के साथ-साथ आंतरिक सीवर और सड़क के दोनों ओर के सीवर की भी सफाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि मानसून के मौसम में सड़क पर कोई यदि कोई गड्ढा बनता है तो उसे अत्याधुनिक तरीकों का उपयोग करके तुरंत भर दिया जाएगा।

बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने पेड़ों की छंटाई पर भी चर्चा की। प्रशासन ने इस वर्ष अप्रैल से शहर में पेड़ों की छंटाई शुरू कर दी है। लेकिन आयुक्त ने बताया कि जिन स्थानों पर पेड़ों की छंटाई का काम अभी भी लंबित है, उसे भी 30 मई से पहले पूरा कर लिया जाएगा।

एमएमआरडीसी, मेट्रो प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग आदि प्राधिकरणों के अधिकार क्षेत्र में भी कार्य चल रहे हैं। उन्हें 30 मई से पहले काम पूरा करने के निर्देश भी दिए गए हैं। हालांकि, आयुक्त सौरभ राव ने यह भी उल्लेख किया कि यदि मानसून के दौरान संबंधित प्राधिकरण के अधिकार क्षेत्र में किसी भी सड़क पर कोई गड्ढा होता है, तो नगर निगम नागरिकों की सुविधा के लिए इसका ध्यान रखेगा।

आयुक्त सौरभ राव ने आज स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में यह भी बताया कि प्रशासन ने नाला सफाई, आंतरिक सीवर सफाई, पेड़ों की छंटाई, सड़क मरम्मत, निचले इलाकों में जमा पानी, स्वास्थ्य आदि के संबंध में दिए गए सुझावों पर ध्यान दिया है तथा मानसून से पहले इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर