केंद्र पर दोष मढ़ने के बजाय ज़मीनी स्तर पर कुशलता से काम करें- भाजपा

जम्मू, 17 सितंबर (हि.स.)। नेशनल कॉन्फ्रेंस और उसके नेता उमर अब्दुल्ला एक बार फिर अपनी सबसे पुरानी राजनीतिक चाल चल रहे हैं—अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए नई दिल्ली पर दोष मढ़ रहे हैं। यह केंद्र की चाल वाला बयान 1947 से ही नेशनल कॉन्फ्रेंस की ढाल रहा है जब भी उनके कुशासन का पर्दाफ़ाश होता है जनता के आक्रोश को भटकाने का एक ज़रिया।

आज वही घिसा-पिटा नाटक फिर से दोहराया जा रहा है। यह बात पूर्व एमएलसी और भाजपा जम्मू-कश्मीर-यूटी के प्रवक्ता गिरधारी लाल रैना ने आज जम्मू में कही। भाजपा जम्मू-कश्मीर-यूटी की प्रवक्ता एडवोकेट पूर्णिमा शर्मा के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग संकट इसका जीता जागता उदाहरण है। फल उत्पादकों और ट्रक चालकों को करोड़ों का नुकसान हुआ और आम नागरिक मुसीबत में फंसे रहे वहीं उमर अब्दुल्ला की सरकार पंगु बनी रही।

मुख्यमंत्री या उनके सहयोगियों ने ज़मीनी हकीकत को समझने के लिए संवेदनशील इलाकों का दौरा करने की ज़हमत नहीं उठाई। जब उनसे सवाल किया गया तो मुख्यमंत्री ने पहले तो दावा किया कि उनके पास कोई अधिकार नहीं है—फिर भी वे बिना किसी शर्म या जवाबदेही के सत्ता से चिपके हुए हैं। और जब गुस्सा बढ़ा तो उन्होंने सारा दोष दिल्ली पर मढ़ने की कोशिश की इस उम्मीद में कि जनता एक बार फिर गुमराह हो जाएगी जीएल रैना ने आगे कहा।

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

   

सम्बंधित खबर