संजय बाजार को सुव्यवस्थित रखने सभी के सहयोग से कार्य योजना के साथ कार्य किया जाएगा - निगम आयुक्त
- Admin Admin
- Nov 22, 2024

जगदलपुर, 22 नवंबर (हि.स.)। नगर पालिका निगम के तहत आज शुक्रवार काे नगर निगम आयुक्त निर्भय कुमार साहू ने शहर के संजय मार्केट का निरिक्षण कर बाजार की नियमित साफ-सफाई सुवस्थित करने का निर्देश देते हुए व्यापारियों से अपने दुकानों के कचरा को एक जगह संग्रहित करने का निर्देश दिए और व्यापारियों से नगर निगम को सहयोग करने की अपील की।
आयुक्त ने संजय बाजार के सुलभ शौचालय का निरीक्षण कर शौचालय की समुचित साफ सफाई कर रखने का निर्देश दिया। आयुक्त श्री साहू ने संजय बाजार की साफ-सफाई व्यवस्था के अलावा बाजार काे व्यवस्थित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए बाजार स्थल की समुचित व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त निर्भय कुमार साहू ने कहा कि संजय बाजार की व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखना नगर निगम प्रशासन का दायित्व है बाजार को व्यवस्थित रूप से रखने के लिए नगर निगम-प्रशासन प्रयासरत है। सभी के सहयोग से संजय बाजार को बेहतर एवं सुव्यवस्थित बनाए रखने का कार्य योजना के साथ कार्य किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी कार्यपालन अभियंता गोपाल भारद्वाज, स्वच्छता विभाग के हेमंत श्रीवास,उप अभियंता अमर कश्यप, दीपांशु देवांगन ,अशोक कोराम , राजस्व विभाग के विनय श्रीवास्तव, राकेश यादव एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे