दीपांकर भट्टाचार्य का मधुबनी आगमन की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता
- Admin Admin
- Sep 10, 2025
मधुबनी, 10 सितंबर (हि.स.)। भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य का मधुबनी आगमन शीघ्र होने की सूचना पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को दिया ।
भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य के आगमन पर जिला में एक नई ऊर्जा व क्रांति का माहौल बनेगा। धीरेंद्र झा ने कहा कि वामपंथी दलों पर इधर-उधर के राजनीति का कोई असर नहीं पड़ने वाला है। वामपंथी आंदोलन शुद्धिकरण की राजनीति शुरू से किया है।
उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी के शहर जमीनी रूझान व आमजन के साथ सहज पकड़ तथा मजबूत कदमों के साथ आंदोलन तेज होगा। जिसमें आमजनों की भागीदारी सुनिश्चित होगी। राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मधुबनी में एक नई ऊर्जा का स्रोत कायम होगा।
धीरेंद्र झा ने कहा कि प्रशांत किशोर भाजपा की बी टीम बनकर जनता को ठगने का काम कर रहे हैं। प्रशांत किशोर को बिहार की जनता बिल्कुल नकार देगी। दूसरी तरफ नीतीश व भाजपा की राजग गठबंधन को बिहार में किसी भी प्रकार का दाल गलने वाला नहीं है। यहां इस बार सन्निकट चुनाव में महागठबंधन के सहयोगी दलों के प्रत्याशी अपार बहुमत से जीतेंगे और सत्ता पर काबिज होना है। महागठबंधन के लिए यहां इस बार सत्ता प्राप्ति सहज होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लम्बोदर झा



