हिसार : श्रावण मास में ग्राम पर्यंत तक करेंगे संस्कृत के प्रति जन जागरण
- Admin Admin
- Jul 05, 2025

संस्कृत भारती की मासिक जिला गोष्ठी में लिया गया निर्णय
हिसार, 5 जुलाई (हि.स.)। संस्कृत संभाषण के प्रति गांव-गांव तक जागरूकता बने,
इसके लिए संस्कृत के प्रचार-प्रसार को समर्पित अंतरराष्ट्रीय संगठन संस्कृत भारती की
स्थानीय इकाई की जिला गोष्ठी शहर के मधुबन पार्क में हुई। शनिवार को हुई गोष्ठी की अध्यक्षता
प्रांत कोष प्रमुख डॉ.सुरेश कुमार ने की जबकि मुख्य वक्ता के रूप में विभाग संगठन मंत्री
नवीन कौशल मौजूद रहे। बैठक में विभाग संयोजक डॉ.शैलेन्द्र सिंह, विभाग सह संयोजक सुशील
शास्त्री, जिला मंत्री राजकुमार शास्त्री ने विस्तार से कार्य योजना पर चर्चा की।
मासिक स्तर पर आयोजित बैठक में सर्वप्रथम हिसार में संस्कृत भारती द्वारा किए
गए कार्यों का वृत रखा गया। इसके बाद आगामी कार्य योजना पर चर्चा की गई। इसके तहत आगामी
श्रावण माह में संस्कृत संभाषण के प्रति जिले के गांव गांव तक जागरूकता कार्यक्रम चलाने
पर चर्चा हुई। इसके तहत कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वप्रथम तीन दिवसीय दायित्वान कार्यकर्ताओं
के लिए अभ्यास वर्ग आयोजित करने पर सहमति बनी।
इसके अलावा शहर में विभिन्न स्थानों
पर 11 संभाषण शिविर संचालन पर भी विचार किया गया। गोष्ठी में कुछ नए दायित्व भी प्रदान
किए गए। इसके तहत अश्विनी कुमार को हिसार जनपद शिक्षण प्रमुख ,सुरेश आर्य को जनपद गुरुकुल
प्रमुख, विनोद को हिसार खण्ड प्रथम का संयोजक, सुलेंद्र को खंड प्रचार प्रमुख तथा डॉ
नितेश को जनपद संपर्क प्रमुख का दायित्व प्रदान किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर