मृदा नमूनाकरण तकनीक पर कार्यशाला आयोजित की
- Admin Admin
- Jan 21, 2025
रामनगर 21 जनवरी (हि.स.)। रामनगर के अधिकांश लोगों का व्यवसाय कृषि है, जिसके चलते छात्रों को मिट्टी की पोषक तत्वों की मात्रा और मृदा परीक्षण विधियों के व्यावहारिक ज्ञान से परिचित कराने के लिए विशेष शीतकालीन शिविर के दूसरे दिन ‘अपनी मिट्टी को जानें’ नामक गतिविधि का आयोजन किया गया।
सत्र एक में जम्मू-कश्मीर कृषि निदेशालय द्वारा मृदा नमूनाकरण और मृदा परीक्षण तकनीकों पर एक वृत्तचित्र स्वयंसेवकों को दिखाया गया। इसके बाद प्रोफेसर रितिका महाजन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी और एचओडी रसायन विज्ञान ने मिट्टी के पोषक तत्वों और मिट्टी के उचित स्वास्थ्य की आवश्यकता पर व्याख्यान दिया ताकि भूमि की उत्पादकता बढ़ाई जा सके और किसानों की वित्तीय स्थिति को बेहतर बनाया जा सके। इसी प्रकार सत्र 2 में स्वयंसेवकों ने गोद लिए गए गांव थापलाल के विभिन्न खेतों का दौरा किया और विभिन्न स्थलों से मिट्टी के नमूने लिए। स्वयंसेवकों ने स्थानीय किसानों को मिट्टी परीक्षण और मृदा स्वास्थ्य के निर्धारण के महत्व के बारे में संदेश भी प्रचारित किया और जागरूक किया। प्रिंसिपल जीडीसी रामनगर ने इकाई को बधाई दी और किसानों के सामाजिक और वित्तीय उत्थान पर काम करने वाली इकाई के प्रयासों की सराहना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया